AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

जम्मू मैं श्री श्याम अमृत बरसेगा 12 दिसंबर 2024 को

 ABSLM  3/12/2024


श्री श्याम परिवार जम्मू के तत्वाधान में श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य प्रथम श्री श्याम मधुर संकीर्तन महोत्सव दिनांक 12 दिसंबर 2024 रात्री 8 15  बजे अग्रवाल धर्मशाला अग्रसेन मार्ग विवेकानंद चौक जम्मू मैं बड़े धूमधाम के साथ बनाया जा रहा है



 इस मौके पर श्याम जगत की विख्यात भजन गायिका मोना मेहता फतेहाबाद अनामिका तिवाडी जयपुर श्याम सुंदर सोनी बॉलीवुड अभिनेता मुंबई एवं मंच संचालक प्रोफेसर बी डि सिंधी सीकर करेंगे श्री श्याम परिवार जम्मू  के सेवादार हेमंत अग्रवाल शम्भू अग्रवाल सौभाग सिंह  ने बताया है कि श्री श्री श्याम पदयात्रा सेवा समिति रजि तिजारा राजस्थान  के द्वारा श्याम बाबा का कोलकाता के फूलों से भव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें अखंड ज्योत अलौकिक श्रृंगार छप्पन भोग  के दर्शन होंगे संकीर्तन के पावन सानिध्य श्याम भक्त श्रीमती तारामणि धर्मपत्नी सेठ जगदीश प्रसाद अग्रवाल हाजीपुर बानसूर राजस्थान होंगे संकीर्तन में राजस्थान हरियाणा दिल्ली पंजाब के सभी श्याम भक्त पधार रहे है   S.पत्रकार कमल शर्मा माधो  तिजारा/33 333

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है