AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दीपक बालियान किसी पहचान के मोहताज नहीं 18 वर्ष की उम्र से लड रहे किसान हितों की लडाई।

ABSLM  3/12/2024

दीपक बालियान का जन्म 1998 में मानखेडा कठूमर अलवर राजस्थान में हुआ इनके पिताजी बलबीर सिंह खेती करते हे और दीपक बालियान तीन भाईयो में सबसे बडे हैं और दीपक बालियान ने मैकेनिकल से इंजीनियरिंग डिप्लोमा किया है साथ ही राजनीति विज्ञान से एमए किया है और कॉलेज टाइम से ही  किसान संगठनों से जुड गए क्योंकि उन्होंने अपने पिताजी को खेती करते हुए देखा और किसानों के साथ आने वाली समस्याओं को भी वारिखी से देखा है ,जिस कारण किसान संगठनो से जुडकर काम किया साथ ही राजस्थान के किसानों की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर  मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान संगठन बनाया जिससे किसानो को अपनी समस्याओं को साझा करने का मंच देते हुए 

किसानों की आवाज बुलंद करने का काम लगातार कर रहे हैं, दीपक बालियान ने कई आंदोलनों जिनमें  खैरथल तिजारा के सलारपुर में किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा दिलवाने ,ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देने , एमएसपी गारंटी कानून बनाने जैसे आंदोलनों को सक्रिय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही किसानों की अन्य सभी छोटी बड़ी समस्याओं को शासन प्रशासन के सामने मजबूती के साथ रखने का काम कर रहे हे, उनकी छवि किसानों में किसान नेता के रूप में है उन्होंने किसानों के हितों के लिए कई आंदोलन किए हैं,

किसान मजदूर छात्र के हर मुद्दे पर उनका पक्ष रखते हे, उनके द्वारा वर्तमान में किसान कर्ज माफी , एमएसपी गारंटी कानून , किसान मजदूर को 60 वर्ष का होने पर 10 हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन जैसी अनेकों मुहिम चला रखी है भरतपुर अलवर जयपुर डीग बहरोड कोटपुतली खैरथल तिजारा धौलपुर झुंझुनू सहित 18 जिलों में सक्रिय  रूप से काम कर रहे हैं

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है