A B S. L M न्यूज़ समाचार सेवा 9/12/2024
अतर्रा (बांदा) आज दिनांक 8/12/2024 को थाना परिसर अतर्रा जनपद बांदा में मिशन शक्ति फेस 5 अभियान के तहत
महिलाओं को एकत्रित कर उनसे संवाद स्थापित किया गया उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया उन्हें महिला संबंधी अपराधों के बारे में जानकारी दी गई व सरकार द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090 वूमेन पावर हेल्पलाइन 112 पुलिस आपातकालीन सेवा 181 महिला हेल्पलाइन नंबर यू0पी0 112 सिटिजन एप व साइबर फ्रॉड 1930 हेल्पलाइन नंबर के बारे में अवगत कराया गया व महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई व उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया। म0 का0 अनीता यादव
महिला आरक्षी पूजा
थाना अतर्रा जनपद बांदा
अवधेश शिवहरे
मंडल ब्यूरो चीफ
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है