abslm 19/12/2024
आज पंचायत समिति के वीसी रूम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन रणवीर सिंह जी के मार्गदर्शन में भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक का आयोजन किया गया ।कठूमर क्षेत्र के समस्त भूतपूर्व सैनिकों ने इस मीटिंग में भाग लिया तथा अपनी-अपने समस्याओं से जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी को अवगत कराया जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी ने आज शहीद हजारी लाल जी के माता जी व पिताजी को वीर पिता और वीर माता का परिचय पत्र -सम्मान पत्र उपलब्ध कराया गया ।इस अवसर पर कैंटीन सेवाओं का विस्तार करने ,ECHS संबंधित तथा पेंशन से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया ।
भूतपूर्व सैनिकों ने आज इसी प्रकार की अनवरत मीटिंग जारी रखने का अनुरोध किया जिला सैनिक कल्याण कार्यालय अलवर से पधारे सूबेदार रतिराम जी ने भी विविध योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही कठूमर में शहीद स्मारक हेतु स्थान उपलब्ध कराने के लिए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जी ने उपखंड अधिकारी जी से मुलाकात की तथा शीघ्र जमीन उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया, कठूमर ब्लॉक में शहीदों के सम्मान में एक शहीद स्मारक बनाने की योजना है जिसके लिए भूखंड उपलब्ध कराने की आवश्यकता है ,इसका ज्ञापन और मांग पत्र उपखंड अधिकारी जी से मुलाकात करके दिया गया ।उक्त जानकारी प्रवक्ता भूमिगत शर्मा ने प्रदान की। इस अवसर पर ब्लॉक के प्रभारी सूबेदार विजय सिंह जी, हवलदार मुल्क राज जी सहित भूत पूर्व सैनिकों ने इस मीटिंग में भाग लिया ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है