A B S L M न्यूज़ समाचार सेवा
आज दिनांक 01/12/24 समय करीब 0800 बजे तथागत पेट्रोल पंप के सामने एक e रिक्शा को एक अज्ञात बुलेरो ने टक्कर मार दिया जिसमें रिक्शा चला रहे व्यक्ति राज बहादुर पुत्र सिपाही लाल निवासी हस्तम थाना बिसंडा उमर 40 साल को चोट आई है जिसको उसके गांव वाले ने पास के ही B L Nursing home Multi-speciality hospital मैं प्राथमिक उपचार कराया है 108 को कॉल कर दिया गया है जिसको बांदा रेफर किया जा रहा है प्राथमिक के बाद व्यक्ति स्टेबल है परिजनों को सूचित कर दिया गया है लॉ एंड ऑर्डर की कोई समस्या नहीं है
सादर सूचनार्थ
अवधेश शिवहरे
मंडल ब्यूरो चीफ
चित्रकूट धाम मंडल बांदा
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है