abslm 14/12/2024
ब्रह्म विज्ञान इण्टर कालेज अतर्रा मे गीता जयंती का आयोजन किया गया अतर्रा ( बांदा ) आज अतर्रा नगर के ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज मे बुन्देलखण्ड संस्कृत सेवा संस्थान अतर्रा के द्वारा संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि प्रधानाचार्य श्री शिवदत्त त्रिपाठी जी ने गीता का मनुष्य जीवन में उपादेयता विषय पर कहा गीता का शाश्वत ज्ञान सभी के लिए प्रासंगिक है।जो हमें सार्थक और उद्देश्य पूर्ण जीवन जीना सिखाता है। संस्थान के अध्यक्ष गिरिजेश मिश्र ने कहा श्रीमद्भगवद्गीता एक ऐसा प्रकाश है जो मन के सभी प्रकार के अज्ञानता को दूर करता है।इस आयोजन में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित रहे।
अवधेश शिवहरे
मंडल ब्यूरो चीफ
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है