abslm 14/12/2024
तिजारा :- तिजारा के ग्राम पंचायत पालपुर में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापक सतीश कुमार के द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत लगभग ढाई सौ गरीब बच्चों को सर्दियों से बचाव के लिए जर्सी वितरित की गई .। अध्यापक सुरेश कुमार राजोरा ने बताया कि विद्यालय के अध्यापक सतीश जी के द्वारा प्रतिवर्ष विद्यालय के बच्चों को सर्दियों से बचाव के लिए जर्सीयाँ वितरित की जाती है । अध्यापक सतीश कुमार के द्वारा इस वर्ष अपने विद्यालय के अतिरिक्त पीईईओ क्षेत्र पालपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घीसा का बास अलापुर मेव ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय घेरबसाई ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेरियाकी बास अलापुर मेव में भी अध्यनरत बच्चो को जर्सी वितरित की गई ।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य एवं पीईईओ राकेश कुमार जैन , व्याख्याता प्रदीप कुमार मीणा ,रा.प्रा.वि. बेरियाकी की संस्था प्रधान पिंकी देवी ,रा.प्रा.वि. घेरबसाई के संस्था प्रधान राजीव कुमार ,रा.प्रा.वि.घीसा का बास के संस्था प्रधान हसन मोहम्मद , वरिष्ठ अध्यापक रमन कुमार , विक्रम सिंह , शारीरिक शिक्षक जितेश सिंह तंवर ,अध्यापक रामवतार मीणा , धर्मचंद मीणा ,रवि कुमार मीणा , रामनिवास बलाई , उमेश कुमार शर्मा ,रामसिंह ,शशिकांत शर्मा , अजय कुमार, मनोज कुमार ,दयानन्द योगी ,नवीन मांडिया ,आसीन खान , पंचायत शिक्षक तृप्ति गर्ग सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है