AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अतर्रा में धूम धाम से मनाया गया मानव अधिकार दिवस

ABSLM 11/12/2024

अतर्रा (बांदा ) आज 10/ 12 / 2024 मंगलवार को अतर्रा नगर में प्रदेश संगठन मंत्री जी केबाँदा रोड स्थित कार्यालय  /आवास मे 10 दिसंबर मानवाधिकार दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया जिसमें मानवाधिकारों के विषय पर भी चर्चा की गई जिसमें मुख्य रूप से प्रत्येक मनुष्य को अपने मूलभूत अधिकारों से अवगत कराया गया एवं अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।

जिसमे मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री श्री दिनेश कुमार गुप्ता जी अपने सभी पधकारियों  एवं सदस्यों के साथ मौजूद रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है