AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नई साइकिल पाकर खिले छात्राओं के चेहरे

abslm 14/12/2024


टपूकड़ा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को आज राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई साइकिलों का वितरण किया गया। एसडीएमसी एवं एसएमसी सदस्यों की उपस्थिति में चेयरमैन प्रतिनिधि जितिन गर्ग व अन्य गणमान्य नागरिकों ने छात्राओं को साइकिले वितरित की। संस्था प्रधान नीलम यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली नवी कक्षा की छात्राओं को विद्यालय आने जाने हेतु साइकिल दी गई है, i



विद्यालय की कुल 156 छात्राओं को साइकिले प्रदान की गई। इस अवसर पर नरेश जांगिड़, रामावतार कौशिक, दिनेश गुप्ता, मोहनराम, अभिभावक गण, प्रभारी पवन कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है