ABSLM 19/12/2024
आज लक्ष्मी मैरिज गार्डन यानी जाट छात्रावास में कठूमर के पेंशनर समाज की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिला कार्यकारिणी के निर्देशानुसार कठूमर ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
इस कार्यकारिणी में श्री महेंद्र सिंह चौधरी को अध्यक्ष, श्री हरीश पराशर जी को मंत्री सहित अन्य पेंशनर्स को विभागों का और दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई ,आज उपस्थित सदस्यों में श्री लालाराम शर्मा, श्री रमेश मुद्गल, श्री भारत चौधरी, श्री घुगल राम, श्री सोहनलाल, श्री रमन अग्रवाल ,श्री ओम प्रकाश शर्मा, श्री राम अवतार गुप्ता, श्री कैलाश कूलवाल, श्री बृजमोहन चौधरी, श्री घनसुराम जी, भूमि दत्त शर्मा, श्री अमीर चंद्र शर्मा, श्री रामदयाल बाबूजी, भरती राम जाटव उपस्थित रहे ।आज आगामी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई, तथा 8 सदस्यीय दल 22 दिसंबर को अलवर मीटिंग में उपस्थित रहेगा ,इसके लिए उनका मनोनयन आज कर दिया गया है। प्रवक्ता भूमिदत्त शर्मा ने यह जानकारी दी।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है