AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

भिवाड़ी के मिलकपुर गांव में विवाह पंचमी के उपलक्ष में किया गया विशाल हवन यज्ञ व भंडारे का आयोजन

abslm 08/12/2024

भिवाड़ी के मिलकपुर गांव के नजदीक बाबा मोहन राम मार्ग पर विवाह पंचमी के उपलक्ष में, श्री बांके बिहारी सेवा दल द्वारा ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में, विशाल यज्ञशाला बनने पर हवन यज्ञ कार्यक्रम के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

ठाकुर बिहारी जी मंदिर के परम भक्त सुदेश दायमा ने 71 गज भूमि श्री बांके बिहारी सेवा दल ट्रस्ट को दान में दी। यह जानकारी शिवम चतुर्वेदी ने दी। 

इस अवसर पर जीत राम दायमा, चित्रा शर्मा, सोनू पंडित जी, शिवम चतुर्वेदी, रामकुमार भारद्वाज, सुदेश दायमा, शोभाराम दायमा, तेजपाल दायमा, राजेश गर्ग, प्रकाश दायमा, महेंद्र दायमा, धनेश शर्मा, मोहन स्वरूप, विनोद चतुर्वेदी, साधना, सारिका, लक्ष्मी, कृष्णा, सरोज, अजय दायमा, अजीत, जोशना, बाबूलाल इत्यादि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है