AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में 9 मार्च को होगा द्वितीय पूर्व छात्र मिलन समारोह

89abslm 20/02/9/2025



सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आगामी 9 मार्च को द्वितीय पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए संबंध बनाते हुए पुराने संबंधों को फिर से जोड़ना, यादों को ताजा करना, उन्हें फिर से जीवंत करना व विद्यालय की उन्नति में चार चांद लगाना है। इस विद्यालय के पूर्व छात्र जो अब प्रसिद्ध कंपनियों, अस्पतालों, व्यापार, नौकरशाही, राजनीति व अन्य क्षेत्रों में अच्छी तरह से स्थापित हैं। इन सभी के अनुभवों से विद्यालय को गौरवान्वित करना है। 




उन्होंने बताया कि द्वितीय पूर्व छात्र मिलन समारोह में पूर्व आईएएस जगदीश चंद्र शर्मा, समाजसेवी शिवचरण दास गर्ग, डिप्टी डायरेक्टर एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट डा. बलजीत, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय अदलखा, डायरेक्टर चेतन शर्मा, शिशु रोग विशेषज्ञ लवकेश अग्रवाल, सीए राजीव गोयल, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश जैन, साधुराम बंधु, वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार तुसीर व वरिष्ठ पत्रकार महाबीर मित्तल इस समारोह में पहुंचकर अपने-अपने अनुभवों को सांझा करेंगे।
 
फोटो कैप्शन 20एसएफडीएम1.: जानकारी देते हुए प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है