abslm 21-02-i 2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में कॉमर्स एवं अर्थशास्त्र विभाग द्वारा नेशनल इंस्टीस्च्यूट ऑफ सिक्योरिटी मार्किटस (एनआईएमएस) की कोना-कोना शिक्षा योजना के तहत सिक्योरिटी मार्किट में रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डा. प्रदीप कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर बतौर मुख्यवक्ता सिक्योरिटी मार्किट ट्रेनर अरुण पुनिया एवं पद्मा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। ट्रेनर अरुण पुनिया एवं पद्मा ने विद्यार्थियों को शेयर बाजार, निवेश रणनीतियों, म्यूचुअल फंड स्कीम और सिक्योरिटी मार्किट में करियर अवसरों पर विस्तार से जानकारी देते हुए निवेश के विभिन्न पहलुओं, जोखिम प्रबंधन और बाजार विश्लेषण से अवगत कराया।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. मनीता ने बताया कि इस व्याख्यान का उद्देश्य विद्यार्थियों को सिक्योरिटी मार्किट और उसमें उपलब्ध करियर संभावनाओं से परिचित कराना था। कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट्स भी प्रदान किए जाएंगे, जिससे उन्हें भविष्य में सिक्योरिटी मार्किट से जुड़े रोजगार अवसरों में लाभ मिलेगा। यह आयोजन राजकीय महाविद्यालय सफीदों में शिक्षा और व्यावसायिक मार्गदर्शन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। इस मौके पर डा. रूचि भारद्वाज, डा. प्रवीन शर्मा, राजीव, भावना, मंजू व डा. अजयप्रकाश मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम1.: विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ट्रेनर अरुण पुनिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है