ABSLM-21-02-2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सत्संग से मनुष्य का जीवन संवरता है। उक्त उद्गार संत सुखदेवानंद महाराज ने प्रकट किए। वे सफीदों शहर स्थित कुटिया शांत सरोवर में आयोजित वार्षिकोत्सव में श्रद्धालुओं को संबोधित8850कर रहे थे। संत सुखदेवानंद महाराज ने कहा कि अगर परमात्मा को पाना है तो हमें सत्संग में जाना होगा। भगवान की प्राप्ति व भक्ति से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम सत्संग ही है। भगवान के नाम का सिमरन ही हमारे जीवन को इस भवसागर से पार लगा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि मनुष्य सच्चे गुरु की शरण लें। सच्चा गुरु वही है जो अपने शिष्य को सद्मार्ग पर चलाकर भगवान को पाने का रास्ता दिखाता है। उन्होंने कहा कि केवल एक सच्चा आध्यात्मिक गुरु वह है जो अज्ञानता, तनाव और सांसारिक दुखों के अंधेरे को समाप्त करके हमारी उपासना के मार्ग को प्रबुद्ध करता है और हमें मृत्यु और जन्म से मुक्त करता है। P
Iपूर्ण गुरु के वचन की शक्ति से भक्ति होती है, पूर्ण गुरु से दीक्षा लेकर भक्ति करना लाभदायक है और बिना गुरु के भक्ति करने से कोई लाभ नहीं होता। शास्त्रों में भी कहा गया है कि गुरु बिना भक्ति करने का प्रयत्न व्यर्थ रहेगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अच्छी संगत में रहना चाहिए। कईं बार कुसंगति में पड़कर लोग अपनी मंजिल से भटक जाते हैं। इस मौके पर डा. रामचंद्र माटा, डा. ताराचंद भाटिया, डा. राजिंद्र भाटिया, सक्षम भाटिया, सरोज भाटिया, सुभाष भाटिया, इंद्र भाटिया व हन्नी माटा सहित काफी तादाद में श्रद्धालुगण मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम5.: श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए संत सुखदेवानंद महाराज।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है