21/02/2025ABSLM
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सूबे के परिवहन एवं बिजली मंत्री अनिल विज व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली सफीदों उपमंडल के गांव ढाठरथ में आपस में मिले। दोनों नेता गांव में आयोजित एक शादी समारोह में पहुंचे थे। अनिल विज व मोहन लाल बडौली ने इकट्ठे बैठकर खाना खाया और दोनों के बीच अच्छी वातावरण में बातचीत हुई।
इसी दौरान दोनों नेता किसी बात पर खिलखिलाकर हंस पड़े। उसके बाद अनिज विज व मोहनलाल बडौली ने लोगों से अलग जाकर अकेले में खड़े होकर काफी देर लंबी बातचीत की।
किसी को भी उनकी ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई। यह नहीं पता चल पाया कि दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच प्रदेश की राजनीति व नगर निगम व निकाय चुनावों को लेकर बातचीत हुई होगी।9.P
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम7.: अलग से खड़े होकर बातचीत करते हुए बिजली मंत्री अनिल विज व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम8.: आपस में बातचीत करते हुए बिजली मंत्री अनिल विज व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम9 व 10.: किसी बात खिलखिलाकर हंसते हुए बिजली मंत्री अनिल विज व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है