AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

प्रदर्शनी में बच्चों ने प्रस्तुत किए विज्ञान के सुंदर-सुंदर मॉडल

ABSLM-21-02-2025
 
9.

सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के जेडी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन एसके भारद्वाज ने किया। प्रदर्शनी में कक्षा 3 से 9 के बच्चों ने विज्ञान के सुंदर-सुंदर मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी में विशेष रूप से स्मार्ट डस्टबिन, वाईफाई रोबोट, ऑटोमेटिक इरिगेशन, होम सिक्योरिटी सिस्टम, फायर डिटेक्टर इन वन सेंसर, रेन डिटेक्टर, क्लॉथ कलेक्टर, वाटर हार्वेस्टिंग आदि मॉडल बनाकर सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में एसके भारद्वाज ने कहा कि इस प्रदर्शनी का मकसद विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना था। इस तरह के आयोजन स्टूडेंट्स के साइकोमोटर स्किल को बढ़ाते हैं। 


विद्यालय के प्रिंसिपल श्री संजीव कुमार ने भी इस अवसर पर छात्रों की सराहना की और कहा कि इस प्रदर्शनी में दिखाए गए मॉडल असाधारण थे और इसमें विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच की झलक दिखाई देती है। कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक विजय भारद्वाज एवं प्राचार्य संजीव कुमार मौजूद थे।

 
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम2.: मॉडल प्रस्तुत करते हुए विद्यार्थी।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है