ABSLM-21-02-2025
I
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों क्षेत्र में देर रात हुई तेज बारिश व ओलावृष्टि के कारण फसलों में नुकसान पहुंचा है। इसके साथ-साथ मौसम में भी काफी ठण्डक बढ़ गई है। देर रात मौसम ने एकदम से करवट लेते हुए तेज तुफान शुरू हो गया। उसके बाद तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि शुरू हो गई।
एक बार तो स्थिति यह हो गई थी कि धरती में सफेद चादर सी बिछ गई थी। लोगों ने हाथों में ओलों का इक_ा कर लिया था। इस ओलावृष्टि के कारण अगेती गेहूं फसल के साथ सब्जियों व फलों की फसलों में नुकसान पहुंचा है।
गांव सिंघपुरा-बहादुरपुर के बीच बागवानी करने वाले किसान प्रमोद कुमार ने बताया कि उसने यहां पर कई एकड़ में बेर का बाग लगाया हुआ है। बाग में अच्छा खासा बेर लगा हुआ था और बेहतर आमदनी होने की उम्मीदें थी लेकिन इस ओलावृष्टि के कारण उसका सारा बाग तबाह हो गया है। पेड़ों पर लगे हुए सारे बेर टूटकर धरती पर आ गिरे। इस ओलावृष्टि के कारण उसका लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। वहीं किसान कर्मजीत सिंह, राणा भुल्लर, शेर सिंह, संदीप बैरागी का कहना है कि बारिश व ओलावृष्टि के कारण उनकी गेंहू व सब्जियों की फसलों में भारी क्षति पहुंची है। तुफान, बारिश व ओलावृष्टि से खड़ी फसल बिछ गई है। सबसे अधिक नुकसान अगेती फसलों में हुआ है। ओलावृष्टि से गेंहू व सरसों की फलियों से दाना झड़ गया है। किसानों ने सरकार से मांग की कि सरकार को किसानों की नष्ट फसलों का सर्वे करवाकर पीड़ित किसानों को मुआवजा देना चाहिए।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम3.: जानकारी देते हुए किसान।
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम4.: टूटे हुए बेरों को दिखाता हुआ किसान प्रमोद।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है