abslm 16/3/2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : गौरक्षा दल ने दिल्ली-जम्मू-कटरा हाईवे से ट्रक में ठूस-ठूसकर भरे पशु पकड़ा है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने ट्रक से 10 कटड़े व 1 भैंस को बरामद किया। पुलिस ने दो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में गौरक्षा दल के सदस्य सुमित निवासी गांव कालवा ने कहा कि रात्रि को उसे सूचना मिली एक गाड़ी में कटड़े व भैंस को ठुंस-ठुंसकर भरकर दिल्ली-जम्मु-कटरा रोड़ पर दिल्ली लेकर जा रहे है। सूचना के आधार पर गौरक्षा दल की टीम ने अपनी गाड़ी पशुओं के ट्रक के पीछे लगाई। पीछा करने के बाद टीम ने गाड़ी को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को चैक किया तो उसमे से 10 कटड़े व 1 भैंस बरामद हुई। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान ट्रक चालक समसाद अली निवासी गांव हाजीपुर, मेरठ (उत्तरप्रदेश) व उसके साथी अनिस के रूप में हुई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पशु कु्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है