AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

11000 विद्युत हाई टेंशन लाइन मे शर्ट सर्किट से हुआ भीषण अग्निकांड।

 

  31/3/ 20225A B S L M समाचार

अतर्रा ( बांदा)  अतर्रा तहसील के ग्राम  पंचायत मोहतरा में 11000 वोल्टेज की लाइन में शार्ट सर्किट के कारण  मजदूर किसान बसंत लाल यादव के घर में आग लग गई जिसस घर में रखा खाद्यान्न तथा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया, एवं करंट की चपेट में आने से दो भैंसों की भी मौत हो गई। हालांकि, दमकल  की गाड़ियों और ग्रामीणों की कडी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया गया।

 


राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और तहसीलदार को रिपोर्ट प्रस्तुत करने की बात की है। घटना स्थल पर अतर्रा थाने के  उपनिरीक्षक  काशीनाथ यादव मय पुलिस बल  मौके पर मौजूद रहे, जिनकी देखरेख में स्थिति को नियंत्रित किया गया। यह घटना बिजली विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाती है, और इससे होने वाली जान-माल की हानि गंभीर सवाल उठते हैं।

तहसील ब्यूरो

A B S L M समाचार

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है