AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

14 अप्रैल को मनाई जाएगी डा. अम्बेडकर जयंती

*abslm 25/3/2025

 


सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों शहर स्थित गुरु रविदास मंदिर में एक बैठक संपन्न हुुई। बैठक की अध्यक्षता जगदीश चंद्र भुक्कल व मंच संचालन कुलदीप सोलंकी ने किया। बैठक में 14 अप्रैल को डा. भीम राव अंबेडकर जयंती मनाने को लेकर आवश्यक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में गहनता से विचार-विमर्श करने के उपरांत सभी ने एकस्वर में फैसला लिया कि डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को बड़ी ही धूमधाम से डा. अम्बेडकर भवन शिव कॉलोनी सफीदों में मनाई जाएगी।



 इस मौके पर एक कमेटी का गठन भी किया गया। इसमें सर्वसम्मति से रिटायर्ड लेक्चरर सत्यवीर सिंघल को अध्यक्ष बनाया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष सत्यवीर सिंघल ने कहा कि समाज ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। समाज के लोगों को साथ लेकर पूर्ण ईमानदारी के साथ समाजहित के कार्य करेंगे। बाबा साहेब की जयंती के आयोजन में किसी प्रकार की कोर-कसर नहीं रहने दी जाएगी।
 
फोटो कैप्शन 25एसएफडीएम4.: बैठक में मौजूद समाज के लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है