AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कलाकारों ने रेजांगला नाटक का किया प्रभावशाली मंचन 1962 के भारत-चीन युद्ध की बहादुरी की गाथा को किया प्रस्तुत समाज के गण्यमान्य लोगों को सर्पदमन रत्न सम्मान से नवाजा गया

*abslm 25/3/2025



सफीदों (एस• के• मित्तल) : रास कला मंच के तत्वावधान में सर्पदमन नाट्य उत्सव के अंतर्गत नगर के हैलो स्कूल में पहले दिन कलाकारों ने प्रसिद्ध नाटक रेजांगला का प्रभावशाली मंचन किया गया। इस नाट्य उत्सव में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी संजय पाहवा पानीपत ने शिरकत की। अपने संबोधन में संजय पाहवा ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को नई दिशा देने का कार्य करते हैं और युवा पीढ़ी को अपनी कला व संस्कृति से जोड़ने में सहायक होते हैं। नाटक रेजांगला का निर्देशन रवि मोहन ने किया। 

मंचन में कलाकारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इस नाटक के माध्यम से 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला पोस्ट पर सेना की 13वीं कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी की बहादुरी की गाथा को प्रस्तुत किया गया। मुट्ठी भर सैनिकों की टुकड़ी चीनी सेना को कड़ी टक्कर देते हुए इस पोस्ट को बचाने में सफल रही थी। इस संघर्ष में चार्ली कंपनी के 110 वीर जवानों ने अपने प्राणों की बाजी लगा दी थी।

नाटक के माध्यम से बताया गया कि रेजांग ला की शौर्य गाथा देश के इतिहास का वह स्वर्णिम अध्याय है, जिसे याद करते हुए हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। कार्यक्रम में भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे, जिन्होंने इस नाटक के मंचन कों खूब सराहा। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफीदों के गण्यमान्य नागरिकों को सर्पदमन रास रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
 
फोटो कैप्शन 25एसएफडीएम1 व 2.: नाटक प्रस्तुत करते हुए कलाकार।
फोटो कैप्शन 25एसएफडीएम3.: गण्यमान्य लोगों को सर्पदमन रत्न सम्मान से नवाजते हुए अतिथि।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है