abslm 16/3/2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : सफीदों पुलिस ने ट्रक से चावल की बोरिया चोरी होने का मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव होशियारपुरा निवासी धर्मेंद्र ने कहा कि 13 मार्च को श्री श्याम राईस मिल गांव रत्तक (करनाल) से चावल की गाड़ी लोड होकर ड्राईवर राकेश निवासी गांव होशियारपुरा ने गाड़ी सफीदों के गांव जयपुर के पास बालाजी फिलिंग स्टेशन पर खड़ी करके घर चला गया। उसके बाद 15 मार्च की सुबह करीब साढ़े 7 बजे वह गाड़ी के पास आया तो देखा कि गाड़ी पर लगे तिरपाल की कुंडी हटी हुई थी और ट्रक में से 6 कट्टे चावल चोरी हुए मिले। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है