AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

दिनेश कुमार गुप्ता  21//03/2025 abslm



 दिनांक 19/03/25 को  विश्व जल दिवस 2025 के सुअवसर पर आकाश गार्डन नगर पंचायत ओरन में आयोजक माननीय श्री राजेश द्विवेदी ( पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा बांदा एवं माननीय सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा उ.प्र.) एवं पद्य श्री उमाशंकर पाण्डेय जी के संयोजकत्व में सरोवर हमारी धरोहर विषयक 

 जल संरक्षण, जल संवर्धन एवं प्रकृति संरक्षण समागम एवं  34वा सम्मान समारोह  बृहद स्तरीय कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। आयोजक माननीय श्री राजेश द्विवेदी जी ने मन्चासीन अतिथियों का माल्यार्पण करके गर्मजोशी से स्वागत किया, तथा माननीय मंत्री श्री स्वतन्त्र देव सिंह ने श्री राजेश द्विवेदी जी का माल्यार्पण कर उनका स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन की बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजीत कुमार, आईएएस मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा , मुख्य अतिथि माननीय स्वतन्त्र देव सिंह जल शक्ति कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि माननीय श्री रामकेश निषाद जी, माननीय जल शक्ति राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन  कर किया गया। मुख्य अतिथि स्वतन्त्र देव सिंह ने माननीय मोदी जी एवं योगी जी की डबल इंजन वाली भाजपा सरकार की तमाम लाभकारी योजनाओं जैसे- अटल भूजल योजना, नमामि गंगे, हर घर नल योजना, खेत तालाब योजना, हर खेत पर मेड मेड पर पेड़ लगाने का सभी से आह्वान किया। जाति धर्म की राजनीति से ऊपर उठकर विकसित भारत अभियान को सफल बनाने का भी आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि श्री रामकेश निषाद जी ने बुन्देलखण्ड को जल संकट से मुक्ति दिलाने का हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया, तथा अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार में समुदायों को सहयोग करने का आह्वान किया। नरैनी विधायिका श्रीमती ओममणि वर्मा ने ओरन क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु पांच ट्यूबवेल की मांग की । कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन जल ग्राम जानी के पुरोधा पद्य श्री डॉ उमाशंकर पांडे जी ने करते हुए बताया कि हर खेत पर मेड मेड पर पेड़ के सफल अभियान के बाद अब बुन्देलखण्ड के विभिन्न प्राचीनतम जलाशयों को जीवन्त करने की महती आवश्यकता है। तकनीकी सत्र  में अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अतर्रा के मृदा विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मोहम्मद हलीम खान ने बुन्देलखण्ड में सरोवर-कुआ-नदिया जियाओ अभियान की वकालत करते हुए बताया कि बांदा जिले के विभिन्न तालाबों जैसे परशुराम तालाब, प्रागी तालाब, छावी तालाब, नवाब टैंक, राजा तालाब तथा अतर्रा का गंगेही तालाब आदि को अमृत सरोवर योजना के अन्तर्गत जीवन्त किया जा सकता है, बांदा शहर के विभिन्न मोहल्लों का नाम कुओं के नाम से प्रसिद्ध है जिनमें से प्रमुख रूप से शुकुल कुआं, कालू कुआं, गुरहा कुआं, फूटा कुआं, मानिक कुइयां, राजा का कुआं, परागी कुआं(300 वर्ष पुराना तालाब) तथा एक प्राचीन कुआं महुआ विकास खंड के ग्राम अमृतपुर खेरवा में है जो सभी काफी पुरातन धरोहरें हैं, इस प्रकार से बांदा में लगभग 69 मशहूर कुएं थे जिनका अब बस नाम ही रह गया है कुंए पाट दिये गये है, इन सभी पुरातन धरोहरों को जीवन्त/ जीर्णोद्धार करने की महती आवश्यकता है जिससे जल संकट आसानी से दूर किया जा सकता है ।कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों से जल संरक्षण, संवर्धन एवं पर्यावरण/प्रकृति संरक्षण के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले लगभग 51 विषय विशेषज्ञों/ समाजसेवियों को सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से अतर्रा पोस्ट ग्रेजुएट कालेज अतर्रा के मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मोहम्मद हलीम खान, डॉ अर्चना भारती, दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट के प्रमुख प्रतिनिधि श्री पंडित जी, श्री अजीत जी, श्री राम भरत सिंह तोमर आदि प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी महोदया, सीडीओ, तथा अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आयोजक माननीय श्री राजेश द्विवेदी जी ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है