AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

शहीदी दिवस पर लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए प्रस्तुत

 abslm 25/3/2025


 
सफीदों (एस• के• मित्तल) : शहीदों की याद में रविवार को नगर के पुराना बस स्टैंड पर शहीदी दिवस मनाया गया। इस मौके पर एक रक्तदान शिविर व देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा के विपक्ष में राजनीतिक सलाहकार एवं सफीदों निवासी गुलाब सैनी ने शिरकत की।



 कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी देवेंद्र सहरावत ने की। कार्यक्रम में हरियाणवी कलाकारों के द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं रक्तदान शिविर में 95 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। 



रक्तदान करने वाले रक्तदानियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 अपने संबोधन में मुख्यातिथि गुलाब सैनी ने कहा कि सुखदेव, राजगुरु व भगत सिंह की शहादत के बल पर ही आज सभी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने छोटी सी उम्र में ही हमें आजादी दिलाने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को स्वीकार कर लिया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पालिका प्रधान प्रतिनिधि संजय बिट्टा, पूर्व पार्षद बिजेंद्र सैनी, पूर्व पार्षद सुनील बाबू, दलविंद्र चंदन, धर्मगढ़ गांव सरपंच अजीतपाल सिंह चट्ठा, बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट रमेश भारद्वाज, श्याम स्वामी, पूर्व पार्षद नरेश जांगड़ा, पूर्व ब्लाक समिति वाइस चेयरमैन राजेंद्र सिंह विशेष रूप से मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम5.: रक्तदान शिविर में रक्तदान करते हुए युवा।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम6.: शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अतिथिगण।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम7.: सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए कलाकार।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है