AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

कृष्ण गोपाल मित्तल तीसरी बार बने कच्चा आढ़ती संघ के प्रधान

 abslm 13/03/2025


सफीदों (एस• के• मित्तल) : कच्चा आढ़ती संघ की एक बैठक नगर की नई अनाज मंडी में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य नए वित्तवर्ष के लिए मंडी एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए चुनाव करवाना था। इस बैठक के सभापति राईस मिलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष जैन रहे। बैठक में अनाज मंडी के काफी तादाद में आढ़ती मौजूद रहे। बैठक में कच्चा आढ़ती के प्रधान संजय देशवाल ने अपने कार्यकाल का लेखाजोखा रखा तथा अपनी कार्यकारिणी का इस्तीफा सभापति को सौंप दिया। उसके उपरांत नया प्रधान चुनने की कार्रवाई शुरू हुई। प्रधान पद के लिए सभापति ने नाम आमंत्रित किए। काफी विचार विमर्श के उपरांत एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल व कृष्ण कुमार दो नाम सामने आए। दोनों नामों पर चर्चा के उपरांत एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल पर सभी की सहमति बन गई।



 बैठक में उपस्थित आढ़तियों ने तालियों की गडगड़ाहट व माल्यार्पण करके कृष्ण गोपाल मित्तल का अभिनंदन किया। वहीं बाकी कार्यकारिणी गठन का अधिकार भी नवनियुक्त प्रधान को दे दिया गया। अपने संबोधन में प्रधान एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि आढ़तियों ने दोबारा से उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। वे सीजन के दौरान आढ़तियों, किसानों व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करके बेहतरीन कार्य करके दिखाएंगें। सीजन के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।

फोटो कैप्शन 12एसएफडीएम8.: विजयी चिन्ह बनाते हुए नवनियुक्त प्रधान एडवोकेट कृष्ण गोपाल मित्तल व आढ़ती। 

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है