abslm15/3/2025
लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा होली के अवसर पर स्थानीय प्रीत नगर के ब्यूटी पार्लर में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सैन्टर की संचालिका संदीप कौर ने की जबकि कार्यक्रम के मुख्यातिथी लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला थे। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुमन, द्वितीय पुरस्कार मुस्कान एवं तृतीय पुरस्कार जानवी को मिला। इसके साथ-साथ दो सांत्वना पुरस्कार प्रियंका एवं भावना राजपूत को दिया गया। यह जानकारी क्लब के सचिव लायन रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बेटियों एवं महिलाओं ने होली से सम्बन्धित प्रशनों का बखूबी जवाब दिया तथा कार्यक्रम के मुख्यातिथी स्वामी रमेश साहुवाला ने कहा कि होली जीवन का सबसे रंगीन त्यौहार हैं जिसमें रंग, उत्साह, उमंग, प्रेम, उत्सव एवं सामाजिक समरसता भरी हुई हैं तथा आप सभी के जीवन में खुशियों के विविध रंग भर जाए और यह त्यौहार खुश-शांति और सद्भावना से अपने रंगों से सराबोर हो। उन्होंने कहा कि भगवान आपके जीवन के रंग खुशियों के,प्यार के और सारे रंग जो आप अपनी जिंदगी में लाना चाहते हैं वह सब आपको मिलें।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है