सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के राजकीय पीजी कॉलेज में रविवार को दूसरा पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, कोऑपरेटिव सोसायटी हरियाणा के चेयरमैन अमरपाल राणा व उद्योगपति शिवचरण गर्ग ने शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. तनाशा हुड्डा ने की।
इस मौके पर काफी तादाद में पूर्व छात्र-छात्राओं ने शिरकत करके अपने-अपने अनुभव सांझा किए। वहीं प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। अपने संबोधन में हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि पूर्व छात्र किसी भी शिक्षण संस्थान की पहचान होते हैं और उनकी उपलब्धियां नए विद्यार्थियों को प्रेरित करने का कार्य करती हैं। इस महाविद्यालय ने हमें न केवल शिक्षा दी बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने में भी मदद की। आज मैं जो कुछ भी हुं, उसमें इस संस्थान की महत्वपूर्ण भूमिका है। वहीं चेयरमैन अमरपाल राणा ने कहा कि उन्हे शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और संस्कार भी यहां से मिले, जो जीवन भर हमारे साथ रहते हैं। अपने संबोधन में उद्योगपति शिवचरण गर्ग ने कहा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए। मेहनत के बल पर किसी भी बड़े से बड़े मुकाम को हासिल किया जा सकता है। इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी निरंतर होते रहने चाहिए।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम3.: समारोह में मौजूद अतिथिगण व पूर्व छात्र।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है