अतर्रा/बांदा। अतर्रा भारतीय जनता पार्टी के आईटी प्रमुख पंडित ओमप्रकाश गौतम ने अपने नरैनी रोड स्थित आवास पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें समाज के प्रतिष्ठित सामाजिक ,राजनीतिक, लोगों ने सहभागिता की एवं अतर्रा ग्रामीण के दूर दराज से आए हुए आम जनमानस ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। आपकी जानकारी के लिए बता देंगे पंडित ओमप्रकाश गौतम राजनीति के साथ-साथ पत्रकारिता से भी जुड़े हुए हैं और अपने कार्यों से लगातार समाज में सक्रिय रहते हैं उन्हीं के द्वारा होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्र की काफी संख्या में लोगों ने सहभागिता की जिससे प्रफुल्लित होकर ओमप्रकाश ने समस्त पधारे हुए आगंतुकों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं।
कार्यक्रम में परंपरागत बुंदेलखंडी होली गीत (फाग)का भी आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के से आए हुए कलाकारों ने (फाग ) गायन की सुंदर प्रस्तुतियां दी जिसमें खूब तालियां बजी और लोग मस्त होकर झूम उठे। कार्यक्रम का आयोजन में प्रमुख योगदान पंडित नीरज गौतम ने दिया।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष वेद निराला,क्रय विक्रय अतर्रा अध्यक्ष उदित नारायण द्विवेदी, विधायक प्रतिनिधि राजकिशोर बाजपेई, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अतर्रा मंडल महामंत्री वीपैक्स अध्यक्ष दीनदयाल द्विवेदी,अवधेश शिवहरे ग्राप्ए तहसील अध्यक्ष, भाजपा नेता राकेश गौतम, अर्जुन गुप्ता,हरिओम त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी,पूर्व प्रधान अतर्रा ग्रामीण भैरमदीन कोटार्य, पूर्व चेयरमैन अतर्रा भरतलाल कोटार्य, भाजपा नेता मधुकर पांडे , शिवगोपाल गुप्ता, सुरेंद सिंह,पवन सोनी , वरिष्ठ भाजपा नेता इश्वरी प्रसाद कुशवाहा, सहित हजारों की संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है