AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

श्रीमद् भागवत कथा में छिपे हुए है अनेक रहस्य: डा. शंकरानंद सरस्वती

  21//03/2025 abslm


सफीदों (एस• के• मित्तल) : विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में उपमंडल के गांव ढाठरथ में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथा व्यास डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि हम सब यह अवश्य जानते हैं कि श्रीमद् भागवत कथा सभी ग्रन्थों का सार है लेकिन इस सार के पीछे जो रहस्य छिपे हुए हैं वो कोई नहीं जानता। मनुष्य को भागवत कथा के प्रत्येक प्रसंग के महत्व को समझकर उस पर चिंतन-मनन करते हुए जीवन में धारण करना चाहिए।
 कलियुग में भागवत कथा कराने एवं सुनने का बहुत बड़ा महत्व है। भगवान मानव को जन्म देने से पहले कहते हैं ऐसा कर्म करना जिससे दोबारा जन्म ना लेना पड़े। मानव मुट्ठी बंद करके यह संकल्प दोहराते हुए इस पृथ्वी पर जन्म लेता है। प्रभु भागवत कथा के माध्यम से मानव का यह संकल्प याद दिलाते रहते हैं। भागवत सुनने वालों का भगवान हमेशा कल्याण करते हैं। भागवत में कहा गया है कि भगवान को प्रिय हो वही करो, हमेशा भगवान से मिलने का उद्देश्य बना लो व जो प्रभु का मार्ग हो उसे अपना लो। इस संसार में जन्म-मरण से मुक्ति भागवत ही दिला सकती है। भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बताती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।

फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम1.: श्रद्धालुओं को सम्मानित करते हुए कथा व्यास डा. शंकरानंद सरस्वती महाराज।


निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है