A B S L M समाचार 25/3//2025
अतर्रा (बांदा ) आज सोमवार को उपजिला अधिकारी अतर्रा के निर्देशन में अतर्रा नगर का अतिक्रमण पूरी शक्ति के साथ हटवाया गया।
जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को बड़ी देवी माता मंदिर चूड़ी गली एवं तेल गली का अतर्रा अतिक्रमण नायब तहसीलदार कुमार शिवम मौर्य की उपस्थिति में नगर नगर पालिका अतर्रा के द्वारा पूरी शक्ति के साथ हटवाया गया। बताते चलें इसी दौरान कई दुकानदारों से झड़प भी हुई। यह कार्रवाई ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील अध्यक्ष अवधेश शिवहरे की अगवाई में दिए गए ज्ञापन के अनुपालन मे की गई।
इस अतिक्रमण अभियान में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार अतर्रा कुमार शिवम मौर्य नगर पालिका के संतोष निगम अनुराग पंकज द्विवेदी आनंद कुमार मौर्य सहित स्थानीय पुलिसबल मौजूद रहा।
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
A B S L M समाचार
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है