AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

अतर्रा कोतवाली में आगामी चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी हनुमान जयंती पर्व व ईद उल फितर को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न।

 

abslm  26/3/2025

 अतर्रा ( बांदा ) आज बुधवार को अतर्रा कोतवाली में चैत्र नवरात्रि रामनवमी हनुमान जयंती पर्व एवं ईद उल फितर कोदृष्टिगत रखते हुए उप जिलाधिकारी की एवं क्षेत्राधिकारी अतर्रा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई  एवं उपस्थित सभी लोगों से उनकी समस्याओं को सुना गया एवं निस्तारण हेतु त्वरित कार्यवाही के लिए नगर पालिका को निर्देशित भी किया गया।

 इस अवसर पर मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी / अधिशासी अधिकारी राहुल द्विवेदी  नगर पालिका परिषद अतर्रा एवं क्षेत्राधिकरी अतर्रा प्रवीण कुमार यादव नगर पालिका परिषद से आनंद कुमार मौर्य एवं पत्रकार बंधुओ में अवधेश शिवहरे तहसील अध्यक्ष अतर्रा दिनेश कुमार गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष रामप्रकाश गुप्ता तहसील उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता  अरविंद कुमार कुशवाहा गिरजा शरण तिवारी जगत नारायण शास्त्री अर्जुन मिश्रा सहित सभी पत्रकार बंधु एवं सभी लोग  मौजूद रहे।


 दिनेश कुमार गुप्ता

 तहसील संवाददाता

 भारत कनेक्ट समाचार

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है