A B S L M समाचार
धानाचार्य ने शील्ड देकर पुरुस्कृत किया किया। कक्षाएं 1 अप्रैल से संचालित होगी। विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 98% रहा। अध्यापकों में अरुण कुमार संतोष कुमार सिंह चेतराम राजेश कुमार राजेंद्र कुमार गिरजेश मिश्र कमलेश कुमार सोमनाथ वीरेंद्र दीक्षित श्याम निगम आदि उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं भी दी। अंक पत्र पाकर बच्चों के चेहरों मे मुस्कान जाग उठी।
कक्षा 9 के प्रवेश भी प्रारंभ है। टी सी एवं आधार में सामान्यता जरूरी है तथा यू डायस एवं अपार आईडी भी पूरी करायें।
अवधेश शिवहरे
मंडल ब्यूरो चीफ
संवाद सूत्र
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है