abslm 25/3/2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति गांव रत्ताखेड़ा के तत्वाधान में अंबेडकर भवन में शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता अध्यापक संघ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मामराम जांगड़ा ने शिरकत की। इस मौके पर शहीदों की प्रतीमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अपने संबोधन में मामराज जांगड़ा ने कहा कि भारत के इतिहास में 23 मार्च का दिन बेहद अहम माना जाता है।
यह दिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के तीन महान क्रांतिकारियों भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को समर्पित है। इन तीनों वीरों ने देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी और भारतीय इतिहास में अमर हो गए। 23 मार्च, 1931 को इन तीनों क्रांतिकारियों को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी पर लटका दिया था। इस दिन को शहीद दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है, ताकि देशवासी उनके बलिदान को याद कर सकें और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें। इस मौके पर जयप्रकाश लुदाना, बालकिशन प्रजापत, मा. मुकेश रंगा, अमित रंगा, सुरेश सिंहमार, दिनेश बौद्ध, जगदीश रंगा, सतपाल, नफे सिंह, सूरजभान रंगा, रणवीर सिंह, सीमा, बिमला देवी, सरोज वाला, पुष्पा, प्रेम देवी, ओमी देवी, पूजा व सुषमा रंगा सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम4.: कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम4.: कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीण।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है