AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

नगरपालिका ने नागक्षेत्र मंदिर में खोला आरआरआर सेंटर लोग सेंटर में जमा करवा सकते हैं वेस्ट सामान

 21//03/2025 abslm

 


सफीदों (एस• के• मित्तल) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पालिका सफीदों द्वारा नागक्षेत्र मंदिर प्रांगण में आरआरआर सेंटर का उद्घाटन हुआ। सेंटर का उद्घाटन स्वच्छ भारत मिशन अर्बन जींद के इंचार्ज संजीव चहल व सफाई निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने किया। अपने संबोधन में संजीव चहल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निकाय में आरआरआर सेंटर खोले जाते है, जिसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरे की मात्रा को काम करना है। इस सेंटर में नगरवासी पुराने कपड़े, किताबें, प्लास्टिक का सामान, खिलौने, चश्में, इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट आदि जो उपयोग में नहीं है उसको जमा करवा सकते है, ताकि उसका ठीक ढंग से निपटारा किया जा सके। संजीव चहल ने कहा कि बहुत से समर्थ लोग जिन कपड़ों, जूतों व अन्य सामान को बाहर फेंक देते है या उपयोग में नहीं लाते, समाज का गरीब तबका उन कपड़ों व जूतों व अन्य पुराने सामान का दोबारा उपयोग कर सकता है।



 जिनके पास सामान फालतू है वो उस सामान को यहां पर जमा करवाए। सफाई निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने सफाई कर्मचारिओं से आह्वान किया कि भारत सरकार की इस स्कीम को जन-जन तक पहुंचाया होगा। लोग अपने पुराने कपड़ों, जूतों, किताबों व अन्य सामान को खुले में ना फेंककर इस सेंटर में जमा करवाय ताकि किसी जरुरतमंद को यह सामान उपलब्ध करवाया जा सके। इस मौके पर अमित कुमार, मंगल सिंह, मोहन लाल, मीनाक्षी, सोनिया मौजूद थे।
 
फोटो कैप्शन 21एसएफडीएम2.: कार्यक्रम में मौजूद लोग।

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है