25/3/ 2025A B S L M समाचार
अतर्रा (बाँदा ) अतर्रा नगर में नगर पालिका के द्वारा चलाए जा रहे हैं पॉलिथीन चेकिंग अभियान के अंतर्गत नायब तहसीलदार की उपस्थिति में पॉलिथीन चेक की. गई। जिसमें नगर के नौ दुकानदारों के यहां लगभग 20 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन पायी गई। जिसमें नयब तहसीलदार कुमार शिवम मौर्य की उपस्थिति में उक्त प्रतिबंध पॉलिथीन को छापा मार कर बरामद किया गया। एवं चेतावनी देते हुए भारी मात्रा में जुर्माना भी वसूल किया गया।
इस अभियान में प्रमुख रूप से नायाब तहसीलदार अतर्रा कुमार शिवम मौर्य नगर पालिका अतर्रा के श्री संतोष निगम अनुराग पंकज द्विवेदी आनंद कुमार मौर्य एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
A B S L M समाचार
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है