*abslm 25/3/2025
हरियाणा में पहली बार रैकेट बॉल कोर्ट की स्थापना के साथ राश्ट्रीय रैकेटबॉल चैम्पियनशिप का शुभारम्भ करते हुए मुझे अपार खुशी हो रही हैं जिसके लिए मैं सुरतिया गांव के द माउंट स्कूल की प्रबंधक कमेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हॅूं जिन्होंने यह ऐतिहासिक चैम्पियनशिप करवाने का निर्णय सिरसा जिले में लिया। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने गांव सुरतिया में चैम्पियनशिप का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने न केवल हरियाणा में बल्कि उत्तर भारत में रैकेटबॉल को एक नई पहचान दिलाने का काम किया हैं जो पूरे भारतवर्ष में प्रथम बार जिसका आयोजन किया जा रहा हैं जिसके लिए अमेरिका में थॉमस कार्टर और आलोक मैहत्ता यहां पधार रहें हैं जो भारतीय खिलाड़ी को प्रशिक्षण देकर इस खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में अपना योगदान देंगे।
श्री साहुवाला ने कहा कि अमेरिका से पधारे दोनों खिलाड़ी भारत के युवा खिलाडिय़ों को खेल की तकनीकी स्टेमिना बढ़ाने के तरीकों और स्वास्थ्य को बेहतर करने के गुरू सिखाएंगे वहीं भारत में रैकेटबॉल के प्रचार-प्रसार में अपनी अहम् भृमिका निभाएंगे। इससे पूर्व स्कूल प्रबंधक गुरदियाल सिंह, दीदार सिंह, गुरबेअंत सिंह, कषमीर कम्बोज तथा कुलदीप सिंह फग्गू ने मुख्यातिथी को बुके देकर एवं हार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अमेरिका से पधारे आलौक मैहत्ता ने कहा कि भारतीय रैकेटबॉल संग इस खेल को देश के हर कोने तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं तथा आने वाले समय में और अधिक प्रषिक्षण शिविर और प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी ताकि भारतीय खिलाड़ी अंतराश्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें वहीं थॉमस कार्टर ने कहा कि भारतीय खिलाडिय़ों में बहुत अधिक प्रतिभा हैं तथा वे विश्व स्तर पर अपनी छाप छोडऩें में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि 27 मार्च तक चलने वाली यह चैम्पियनशिप खेल प्रेमियों एवं सिरसावासियों के लिए गर्व का विशय हैं।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है