*abslm 25/3/2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : नगर के हाट रोड़ पर एक कैंटर ने बाईक को टक्कर दे मारी। इस टक्कर में एक बाईक सवार की मौत व एक घायल हो गया। मृत्तक की पहचान गांव राणा खेड़ी निवासी रामफल (65) व घायल की पहचान गांव बागडू निवासी बलजीत (52) के रूप में हुई है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं राहगीर दोनों घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
जहां से डाक्टरों ने दोनों को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान बाइक चालक रामफल की मौत हो गई। पुलिस ने घायल बलजीत के बयान पर मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए बयान में घायल बलजीत ने कहा कि 2 मार्च की सायं वह रामफल के साथ बाईक पर सफीदों से अपना-अपना काम निपटाकर अपने-अपने घर जा रहे थे कि जब वे गांव हाट के पास पहुंचे तो सामने से एक कैंटर चालक गफलत लापरवाही व तेज गति से कैंटर चलाता हुआ आया और सीधी टक्कर बाइक में दे मारी। बाइक को रामफल चला रहा था। टक्कर लगते ही वे दोनों बाईक सहित कैंटर के आगे गिर गए तथा काफी दुर तक वह कैंटर चालक उन्हे घसीटता हुआ ले गया। उसके बाद चालक कैंटर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीर उन दोनों को सफीदों के नागरिक अस्पताल लेकर आए। जहां डाक्टरों ने दोनों को पीजीआई खानपुर रैफर कर दिया। इलाज के दौरान रामफल की मौत हो गई। ब्यान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।
फोटो कैप्शन 25एसएफडीएम5.: कैंटर के अगले पहिए के नीचे पड़ी बाईक।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है