रोहतक, 17 मार्च2025
Sandeep Kalsain |
ष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग ने वित्त मंत्री के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी पेश किए गए बजट को उद्योग एवं व्यापार जगत के लिए निराशाजनक बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में उद्यमियों एवं व्यापारियों के लिए कुछ खास नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे बजट उद्योग व व्यापार जगत के लिए जो थोड़ी बहुत योजनाओं का जिक्र है वो उन्हें देखकर लगता है कि प्रदेश सरकार ने सिर्फ अपना कोरम पूरा करने के लिए उनका प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के उद्यमियों व व्यापारियों के लिए इंस्पैक्टरी राज से मुक्ति और जान-माल की की रक्षा के सुरक्षित माहौल उपलब्ध करवाना सबसे बड़ा मुद्दा है लेकिन पूरे बजट में ऐसी समस्याओं के समाधान का कोई जिक्र नहीं है। इसी तरह एमएसएमई उद्योगों के लिए फैक्ट्री लाईसेंस, फायर अनापत्ति प्रमाण पत्र, ट्रेड लाईसेंस, प्रदूषण प्रमाण पत्र, सस्ती बिजली, सस्ते लोन, टैक्सों में राहत इत्यादी बुनियादी सुविधाओं एवं समस्याओं के समाधान का भी कोई प्रावधान नहीं किया गया है। व्यापारी नेता ने कहा कि उन्हंे उम्मीद थी कि उद्योग व व्यापार जगत को प्रोत्साहित करने के लिए इस बजट में विशेष आर्थिक पैकेज या कोई बड़ा पूंजी निवेश रखा जाएगा। लेकिन हरियाणा बजट-2025 इस क्षेत्र के लिए पूरी तरह खाली है।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है