ABSLM-31/3/2025
सरकार को अपने व्यादे के अनुसार गेंहू खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे के अंदर-अंदर करना चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकारी गेंहू उठान के ठेकेदार मंडियों से गेंहू उठाने के नाम पर 3 रुपए से 6 रुपए तक प्रति बोरी नाजायज वसूली करते है- बजरंग गर्ग
सरकार को गेंहू व सरसों खरीद का उठान 36 घंटे के अंदर करवाना चाहिए- बजरंग गर्ग
जो भी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में गेंहू व सरसों उठान में देरी करें। सरकार को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सरकार को गेंहू व सरसों खरीद के लिए मंडियों में पुख्ता प्रबंध करने चाहिए- बजरंग गर्ग
गेंहू उठाने में देरी होने के कारण जो भी घटती आती है उस घटती का पैसा गेंहू उठान के ठेकेदार व खरीद एजेंसी के अधिकारियों से रिकवरी की जाए- बजरंग गर्ग
सरकार को पहले की तरह गेंहू खरीद में आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत पुरी आढ़त देनी चाहिए- बजरंग गर्ग
सिरसा- हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आढ़ती व मिलरों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार की तरफ से गेंहू की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से हरियाणा में शुरु होगी मगर गेंहू खरीद के लिए सरकार ने अभी तक मंडी के आढ़तियों को कोई बारदाना व गेंहू उठान का टैंडर तक नही दिए है ना ही मंडियों में गेंहू खरीद के लिए कोई मूलभूत सुविधा है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को अपने व्यादे के अनुसार गेंहू खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे के अंदर-अंदर करना चाहिए। सरकार के पास गेंहू रखने के लिए पुरी तरह गोदाम की व्यवस्था तक नही है। सरकार के पास गेंहू रखने के लिए पुरे गोदाम ना होने के कारण किसान की गेंहू मंडी व सड़कों पर काफी दिनों तक पड़ी रहती है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकारी गेंहू उठान के ठेकेदार मंडियों से गेंहू उठाने के नाम पर 3 रुपए से 6 रुपए तक प्रति बोरी नाजायज वसूली करते है जो आढ़ती पैसे ना दे उसका गेंहू का उठान नही करते है। सरकार को गेंहू व सरसों खरीद का उठान 36 घंटे के अंदर करवाना चाहिए जो भी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में गेंहू व सरसों उठान में देरी करें। सरकार को उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को गेंहू व सरसों खरीद के लिए मंडियों में पुख्ता प्रबंध करने चाहिए। गेंहू खरीद के लिए मंडियों में जरूरत के हिसाब से आढ़तियों को बारदाना दिया जाए। गेंहू उठाने में देरी होने के कारण जो भी घटती आती है उस घटती का पैसा गेंहू उठान के ठेकेदार व खरीद एजेंसी के अधिकारियों से रिकवरी की जाए। सरकार को आढ़तियों से घटती के पैसे नही काटने चाहिए। सरकार को पहले की तरह गेंहू खरीद में आढ़तियों को 2.5 प्रतिशत पुरी आढ़त देनी चाहिए।
बजरंग गर्ग
9215142070
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है