abslm 25/3/2025
सफीदों (एस• के• मित्तल) : श्री गौशाला एसोसिएशन सफीदों मंडी की बैठक रविवार को गौशाला प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक के सभापति हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग रहे। गौरतलब है कि यह बैठक गौशाला कमेटी का लेखा जोखा देने व नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए बुलाई गई थी।
बैठक में प्रधान शिवचरण कंसल ने गौशाला का पूरा लेखा-जोखा सिलसिलेवार प्रस्तुत किया। हिसाब किताब देने के बाद उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस हिसाब की कोई बारीकी से डिटेल लेनी है, वह उनसे किसी भी वक्त ले सकता है। उसके उपरांत गौशाला समिति के सचिव संजय देशवाल ने गौशाला में करवाएं गए विकास कार्यों को गिनवाया और भविष्य की योजनाओं के बारे में बतलाया। इसके बाद प्रधान शिवचरण कंसल ने अपनी पूरी कार्यकारिणी का इस्तीफा सभापति चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग को सौंप दिया। उसके बाद नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर कार्रवाई शुरू हुई। सभापति ने उपस्थित लोगों से नए प्रधान के लिए नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा लेकिन काफी देर तक भी प्रधान पद के लिए कोई नाम सामने नहीं आया। काफी देर इंतजार करने के बाद सभापति चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग ने कहा कि शिवचरण कंसल ही इस गौशाला के प्रधान रहेंगे और वे पहले की तरह से ही कार्य करते रहेंगे। उन्होंने गौशाला कार्यकारिणी की तारीफ करते हुए कहा कि इस कमेटी ने गौशाला में दिन-रात एक करके कार्य किया है तथा यहां पर चार-चांद लगाने का कार्य किया है। सफीदों की यह गौशाला प्रदेश की अग्रणी गौशालाओं में से एक है और निरंतर तरक्की कर रही है। धीरे-धीरे यह गौशाला आधुनिक बनती जा रही है और नस्ल सुधार में भी विशेष योगदान दे रही है। शिवचरण कंसल के फिर से प्रधान बनने पर उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से उनके नाम पर अपनी सहमति प्रकट की। अपने संबोधन में प्रधान शिवचरण कंसल ने कहा कि समस्त समाज ने उनके ऊपर जो भरोसा व्यक्त किया है, उसके ऊपर वे पूर्ण रूप से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। गौशाला में नित्त नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम8.: बैठक में करवाए गए विकास कार्यों व भविष्य की योजनाओं के बाद में बताते हुए सचिव संजय देशवाल।
फोटो कैप्शन 23एसएफडीएम9.: बैठक में उपस्थित हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण कुमार गर्ग, गौशाला कार्यकारिणी व गौभक्त।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है