abslm 13-3-2025
होली दोस्तों, परिवार और सभी समुदायों के लोगों के साथ जश्न मनाने का त्यौहार हैं परन्तु हमें अपनी सीमाओं में रहकर आपस में किसी भी प्रकार का झगड़ा नहीं करना हैं और प्रेम के साथ होली का त्यौहार मनाना हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने आज स्थानीय मारुति मंदिर में स्थित सिलाई सेंटर में क्लब द्वारा आयोजित होली उत्सव पर बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए। उन्होंने होली के त्यौहार की सभी सिरसा वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का यह त्यौहार सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आनन्दायक हो। उन्होंने कहा कि होली एक रंगबिरंगा मस्ती भरा पर्व हैं। इस दिन सारे लोग पुराने गिले-शिकवे भूल कर गले लगाते हैं और एक दूजे को गुलाल लगाते हैं और रंगों से खेलते है क्योंकि यह रंगों का त्योहार हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता हैं तथा इस त्यौहार के साथ अनेक कथाएं भी प्रचलित हैं जिससे इस बात का संकेत मिलता हैं कि बुराई पर अच्छाई की जीत अवश्य होती हैं। हम पूर्णिमा की रात को होली जलाते हैं और अगले दिन सब लोग एक-दूसरे को गुलाल, अबीर और तरह-तरह के रंग डालते हैं। श्री साहुवाला जी ने कहा कि इस दिन सभी लोग बैर-भाव भुलाकर एक-दूसरे को गले मिलते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल अच्छी क्वालिटी के रंगों का प्रयोग नहीं होता और त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले रंग खेले जाते हैं जो कि सरासर गलत हैं। इस मनभावन त्यौहार पर रासायनिक लेप व नशे आदि से दूर रहना चाहिए एवं बच्चों को भी सावधानी रखनी चाहिए और बच्चों को बड़ों की निगरानी में ही होली खेलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें यह मस्ती भरा पर्व मिलजुल कर एवं प्यार से मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली का अर्थ कु:विचारों को अग्नि में जलाना हैं। इसलिए हमें होली के दहन के समय हमारे भीतर जो भी गलत विचार होते हैं। उनकों हमें उस समय जला देने चाहिए और हाथ जोडक़र भक्त प्रहलाद से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें सही रास्ते पर ले जाए और हमारे जीवन में सुख-शांति, समृद्धि, खुशहाली, उत्साह, उल्लास, उमंग आएं। उन्होंने कहा कि होली भगवान श्री कृश्ण और राधा के बीच में प्रेम का उत्सव हैं जो सभी प्रकार के मतभेद को भुला देता हैं जिससे हमें जीवन में यह सीख मिलती हैं कि हमें किसी के साथ भी शत्रुता नहीं रखनी चाहिए बल्कि हर व्यक्ति से प्रेम-प्यार, मोहब्बत, भाई-चारा रखना हैं। इससे पूर्व सैन्टर की संचालिका रजनी सोनी एवं मैडम दीपा ने मुख्यातिथि स्वामी रमेश साहुवाला का स्वागत किया तथा महिलाओं ने होली उत्सव पर गीत गाकर सबका मन मोह लिया।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है