AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

पढ़े विश्वविद्यालय एवं बढे विश्वविद्यालय के तहत दहेज एवं नशा मुक्ति प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

 


 A B S L M समाचार  

 

फतेहपुर  जनपद के कंशमीरीपुर स्थित गौसिया कॉलेज आफ फार्मेसी मे प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में  दहेज एवं नशा मुक्त भारत रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने दहेज एवं नशा मुक्ति के विषय में भाषण भी दिया। उसके पश्चात दहेज न लेने एवं दहेज न देने व नशा न करने की अपील की। जिससे इस महंगाई के दौर में आने वाली कठिनाइयों से बचा जा सके और फिजूल खर्ची से भी बचा जा सके। एवं बहू और बेटी का जीवन सुखमय बना रहे।

 

 इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार पाल सचिन कुमार शिवम अरविंद कुमार

 राहुल सिंह अर्पित गुप्ता अमन कुमार पुनीत  सौरभ एवं आकाश त्रिपाठी सहित सभी छात्र छात्राएं  उपस्थित रहे।

 

 दिनेश कुमार गुप्ता

 तहसील ब्यूरो

 A B. S L M समाचार

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है