A B S L M समाचार 14/4/2025
अतर्रा (बांदा) आज सोमवार को ब्रह्म ज्ञान इंटर कॉलेज अतर्रा में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी की जयन्ती ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा मे मनाई गई। ब्रह्म विज्ञान इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक। आज ब्रह्म विज्ञान इ का अतर्रा के प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी एवं सभी शिक्षकों ने बाबा साहेब की 135 वी जयन्ती मनायी, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि दी तथा जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए चेतराम जी के कहा कि वे महान विभूति थे, संविधान निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी, सुशील कुमार तथा बीरेंद्र दीक्षित ने उन्हें महापुरुष बताया। राममिलन यादव, सुरेशचन्द्र, सुरेन्द्र शर्मा, वीरेंद्र कुमार, रामकिशोर वर्मा, सन्तोष कुमार,सिंह विश्वनाथ, जेपी कोमल, राजेश कुमार, सोमनाथ, कमलेश कुमार आदि ने अपने अपने विचार प्रकट कर श्रृद्धांजलि दी। प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने कहा कि वे, कानून वेत्ता, कुशल राजनीतिक एवं महापुरुष थे जिन्होंने संविधान सभा प्रारुप समिति के अध्यक्ष के रूप में अनुपम योगदान दिया इनकी राजगृह निजी लाईब्रेरी येशिया में सबसे बड़ी थी जो मुम्बई में स्थित थीतथा समरसता का संदेश दिया। रुपये की समस्या , जाति का विनाश रचनाओं के माध्यम से सामाजिक और आर्थिक क्रांति लाने का कार्य किया जिन पुस्तकों के माध्यम से रिजर्व बैंक की स्थापना के लिए प्रेरणा मिली।जिसके लिए हमेशा स्मरणीय रहेगें।
दिनेश कुमार गुप्ता
तहसील ब्यूरो
A B S L M समाचार
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है