abslm 14/4/2025
लायन्स क्लब जनपद 321 ए के जनपद गर्वनर लायन सुधा कामरा के निर्देश पर चौथा सेवा सप्ताह के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण का सेमिनार, बेटियों के करियर के लिए जागरूक करना, महिलाओं को खून की कमी के बारे में बताना तथा उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, गरीब बेटियों एवं महिलाओं को जागरूक करना और उनकी शादियों में समान देना आदि कार्यक्रम किए जा रहें हैं। यह जानकारी लायन्स क्लब सिरसा अमर के सचिव लायन रिखिल नागपाल ने दी। उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब सिरसा अमर द्वारा उपरोक्त कार्यक्रम के तहत महिलाओं एवं बेटियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि इस सेवा सप्ताह के मुख्य संयोजक पूर्व जनपद गवर्नर लायन चंद्रशेखर मैहत्ता थे जबकि महिला सशक्तिकरण की लायन लेडी भावना गगनेजा, लायन संजीव गौतम एवं लायन लेडी दीपा बुद्धराज थी जबकि प्रथम उप जनपद गर्वनर लायन विशाल वडेरा एवं द्वितीय जनपद गर्वनर लायन संजय गांधी ने अपना विशेष सहयोग इस सेवा सप्ताह में दिया। उन्होंने बताया कि लायन्स क्लब सिरसा अमर के प्रधान स्वामी रमेश साहुवाला जनपद 321ए3 के सभी सेवा सप्ताह में भाग लेती हैं और बढ़-चढ़ का समाज-सेवी कार्य करती हैं जिसके लिए उन्हें जनपद 321ए3 के संस्थापक अध्यक्ष लायन डी.के. अग्रवाल ने सम्मानित भी किया हैं तथा लायन्स क्लब सिरसा अमर महिलाओं एवं बेटियों के उत्थान के लिए आठ सिलाई केन्द्र एवं दो ब्यूटी पार्लर चला रही हैं जिसमें महिलाएं एवं बेटियां आत्मनिर्भर बन रही हैं तथा अब तक 300 के करीब महिलाएं एवं बेटियां आत्मनिर्भर बन चुकी हैं और अपनी आय बढ़ाकर देश के योगदान में हिस्सा दे रही हैं। इस अवसर पर सुरेश कुमार गोयल, इन्द्र कुमार गोयल, अमर साहुवाला, रिखिल नागपाल, नीलम साहुवाला, मैडम दीपा, रजनी सोनी, रचना, अनिता, भावना राजपुत एवं अन्य उपस्थित थे।
निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है