AABSLM

हमारी साइट में अपने समाचार सबमिट के लिए संपर्क करें

किसान की गेंहू व सरसों हजारों क्विंटल बारिश में भिगने के कारण खराब हो गई है- बजरंग गर्ग

 abslm 14/4/2024



सरकार की तरफ से अनाज बारिश ना भीगे उसके लिए कोई प्रबंध नही किया- बजरंग गर्ग

गेंहू उठान के लिए अभी तक आढ़तियों के पास सरकार ने बारदाना तक नही दिया है- बजरंग गर्ग

सरकार के गेंहू व सरसों खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पुरी तरह फेल सिद्ध हुए है- बजरंग गर्ग

सरकार को तुरंत प्रभाव से गेंहू व सरसों खरीद व उठान के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए- बजरंग गर्ग

बारिश के कारण किसान की गेंहू व सरसों जो खराब हुई है उसका जल्द मुआवजा सरकार को देना चाहिए- बजरंग गर्ग

सिरसा - हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने आढ़ती व किसानों से बातचीत करने के उपरांत कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान की गेंहू व सरसों हजारों क्विंटल बारिश में भीगने के कारण खराब  हो गई है। मौसम विभाग द्वारा अलर्ट करने के बावजूद भी सरकार की तरफ से अनाज बारिश में ना भीगे उसके लिए कोई प्रबंध नही किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि गेंहू उठान के लिए अभी तक आढ़तियों के पास सरकार ने बारदाना तक नही दिया है और कई अनाज मंडियों में तो आज तक गेंहू उठाने के टैंडर तक नही हुए है जबकि गेंहू की सरकारी खरीद 1 अप्रैल से शुरु हो चुकी है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के गेंहू व सरसों खरीद, उठान व भुगतान के सभी दावे पुरी तरह फेल सिद्ध हुए है। सरकार को तुरंत प्रभाव से गेंहू व सरसों खरीद व उठान के पुख्ता प्रबंध करने चाहिए और गेंहू खरीद व उठान में तेजी लानी चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि बारिश के कारण किसान की गेंहू व सरसों जो खराब हुई है उसका जल्द मुआवजा सरकार को देना चाहिए। सरकार को प्रदेश की मंडियों में अनाज खरीद के लिए सफाई, तिरपाल व लकड़ियों के कैरेट की व्यवस्था करनी चाहिए  और हर प्रकार की मूलभूत सुविधा की तरफ ध्यान देना चाहिए। मंडियों में ना तो पीने का पानी, ना ही सफाई, ना ही  लकड़ी के कैरेट, किसानों के लिए किसान भवन में ठहरने व चाय पानी की व्यवस्था तक नही है। जिसके कारण किसानों को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है। सरकार को किसान व आढ़तियों की समस्याओं की तरफ ध्यान देना चाहिए।

बजरंग गर्ग
9215142070

निवेदन :- अगर आपको लगता है की ये लेख किसी के लिए उपयोगी हो सकता है तो आप निसंकोच इसे अपने मित्रो को प्रेषित कर सकते है